नई दिल्ली, अगस्त 15 -- पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) की नियुक्तियों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नौकरी गंवाने वाले 26,000 लोगों में शामिल 35 वर्षीय एक शिक्षक की शुक्रवार को ब्रेन हेमरेज (मस्तिष्क आघात) से मौत हो गई। इसके बाद सहकर्मियों विरोध प्रदर्शन किया। मृतक सुबल सोरेन 'एलिजिबल जॉबलेस टीचर्स फोरम के सदस्य थे। उनकी पत्नी संध्या सोरेन ने बताया कि वह 11 अगस्त को बीमार पड़ गए थे, जिसके बाद उन्हें पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें कोलकाता के एक निजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह पिछले चार दिनों से इलाज करा रहे थे। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को सोरेन की ब्रेन हेमरेज (मस्तिष्क आघात) से मौत हो गई। संध्या सोरेन ने कहा कि मेरे पति नौकरी खोने के बाद से बहुत तनाव ...