नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में सोमवार को 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी जान मतदाता सूची के जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से जुड़ी चिंता के कारण गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान श्यामल कुमार साहा के रूप में हुई है, जो ताहिरपुर थानाक्षेत्र के कृष्णचकपुर मंडलपारा के निवासी थे। पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने दावा किया कि 2002 की मतदाता सूची में नाम नहीं होने की जानकारी मिलने के बाद से श्यामल ने खाना-पीना छोड़ दिया था। पत्नी ने बताया कि सभी वैध दस्तावेज होने के बावजूद वह एसआईआर की घोषणा के बाद से ही डरे हुए थे। तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं और पंचायत सदस्यों ने श्यामल के परिवार से मुलाकात की। पुलिस ने कहा कि परिवार की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई ...