नई दिल्ली, अगस्त 15 -- पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में एक नर्सिंग होम में एक नर्स मृत पाई गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि 24 वर्षीय महिला का शव गुरुवार को सिंगूर स्थित नर्सिंग होम की तीसरी मंजिल पर स्थित एक कमरे में पंखे से लटका मिला। उसके परिवार ने आरोप लगाया कि नर्सिंग होम के संचालन में अनियमितताओं का खुलासा करने पर उसका यौन उत्पीड़न किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। नर्सिंग होम प्रबंधन ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि उसने आत्महत्या की है। परिवार ने बताया कि पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम निवासी नर्स ने चार दिन पहले ही इस नर्सिंग होम में काम शुरू किया था। पुलिस ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। शव मिलने के बाद विपक्षी भाजपा और माकपा ने नर्स की हत्या का आरोप लगाते हुए इलाके में प्रदर्श...