फतेहपुर, नवम्बर 25 -- फतेहपुर,संवाददाता। हथगाम थाना क्षेत्र के शाहपुर से एक स्वीट हाउस मालिक के नाबालिग बेटे के लापता होने से हड़कंप मच गया है। पिता ने थाने में गुमसुदगी दर्ज कराई है। अपहरण की आशंका पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। स्वीट हाउस मालिक मिंटू अधिकारी मूल निवासी स्वरुपगंज मजदिया, थाना नवरदीप, जिला नदिया पश्चिम बंगाल ने बताया कि वह परिवार सहित शाहपुर में कोलकाता बंगाली स्वीट हाउस नाम की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि 22 नवंबर को करीब 11 बजे दिन में उनका 15 वर्षीय बेटा मिट्ठू अधिकारी, बिना बताए दुकान से कहीं चला गया। परिजनों ने आसपास काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। पिता ने हथगाम थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। थाना प्रभारी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि केस दर्ज कर तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...