पाकुड़, जून 2 -- पाकुड़, हिटी। बंगाली समुदाय का पारंपरिक पर्व जमाई षष्ठी रविवार को जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर के राजापाड़ा, मुरकीमांतल्ला,कालिकापुर, विवेकानंद चौक समेत कई बंगाली पाड़ा में उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुबह से ही लोग घर में पूजा-पाठ, पीपल पेड़ के नीचे पूजा अर्चना करते देखे गए। बंगाली समुदाय की महिलाओं ने वट वृक्ष व पीपल पेड़ के नीचे पूजा अर्चना किया एवं जमाई व पुत्र के दीर्घायु होने की कामना की। महेशपुर प्रखंड क्षेत्र में बांग्ला भाषियों ने रविवार को परंपरागत लोक पर्व जमाई षष्ठी उल्लास के साथ मनाया। महेशपुर षष्ठी तला में पश्चिम बंगाल के कनकपुर गांव के पुरोहित सुभोजित पांडा के द्वारा पूजा करवाया गया। इस दिन नए कपड़े पहने, मिठाइयां, वस्त्र और उपहार लेकर दामाद ससुराल पहुंचे। यहां सास ने उनका पारंपरिक तर...