रांची, जून 29 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बंगाली समुदाय के द्वारा अशोक विहार कॉलोनी में मां विपत्ति तारिणी की पूजा पूरे विधि विधान के साथ सम्पन्न हो गया। पिपरवार में मां विपत्ति तारिणी पूजा की शुरुआत पुजारी मलय बनर्जी ने मां विपत्ति तारिणी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आरती करने के साथ किया। मां विपत्ति तारिणी की पूजा अर्चना करने के दौरान बंगाली समुदाय के सभी महिला श्रद्धालुओं के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। इस पूजा-अर्चना के दौरान सभी श्रद्धालुओं के द्वारा 13 प्रकार के फल एवं प्रसाद मां के चरणों में चढ़ाया गया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए पुजारी मलय बनर्जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष रथ पूजा के बाद बंगाली समुदाय के द्वारा मां विपत्ति तारिणी की पूजा की जा...