साहिबगंज, जून 1 -- राजमहल, प्रतिनिधि। शहर सहित प्रखंड क्षेत्र में रविवार को बंगाली समाज की महिलाओं ने जमाई षष्ठी मनाया। ज्येष्ठ मास के शुक्लपक्ष की छठी तिथि पर बच्चों एवं जमाई (दामाद) की दीर्घायु के लिए जमाई षष्ठी का व्रत किया जाता है। शहर के हाटपाड़ा, बर्मन कॉलोनी, नयाबाजार, महाजन टोली, नीलकोठी, कासिम बाजार, नयाबाजार, बंगाली पाड़ा, मधुसूदन कॉलोनी, मटियाल के अलावा प्रखंड क्षेत्र के लखीपुर ,जामनगर, फुलवरिया , काजीगांव,मंडई आदि गांवों में विभिन्न मंदिरों के पास बरगद वृक्ष के नीचे पुरोहितों ने विधि विधान से षष्ठी पूजन कराया। सुहागिन महिलाओं ने अपने बच्चों व जमाई की दीर्घायु की कामना को लेकर पूजा अर्चना की। मान्यता के अनुसार इस व्रत में सास की ओर से दामाद को ताड़ के पंखे से हवा करने का रिवाज है। इस दिन पहले डलिया में फल, फूल और मिठाई सजाकर उपवास...