रामगढ़, अगस्त 13 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री संजीवनी हनुमंत लला मंदिर, बिजुलिया बस पड़ाव में मंगलवार को रामगढ़ बंगाली समिति की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सार्वजनिक श्री गणपती पूजा मनाने को लेकर निर्णय लिया गया। पूजा 27 अगस्त को उल्लास के साथ मनाया जाएगा। पूजा को लेकर कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। इसमें मुख्य आयोजक संतोष सिंह, मुख्य संरक्षक सुबोध चौधरी, संरक्षक गौतम बनर्जी, राकेश दत्ता, संरक्षक मृणाल कांती चटर्जी, राजेश गांगुली, श्रेयान चक्रवर्ती, रिता गोस्वामी, रंजीत देवघरीया, अध्यक्ष विजय बनर्जी, सचिव बरनाली मुखर्जी, सहसचिव तरूण बनर्जी, कोषाध्यक्ष- उर्मीला देवघरीया, सह कोषाधयक्ष अर्पण गुहा रॉय, पूजा प्रभारी संगम दे, निवेदिता गुप्ता, सुदीप देवघरीया, कार्यकारिणी सदस्य आलोक घोष, अजय चौधरी, अजय भट्टार्चाय, पार्थो सिन्हा, प्...