कोडरमा, अक्टूबर 4 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के तहत विजयादशमी पर विभिन्न पूजा पंडालों में बंगाली समाज की महिलाओं ने पारंपरिक रूप से सिंदूर खेला कार्यक्रम का आयोजन कर खुशी व भावपूर्ण मां को विदाई दी गई। समाज का यह परंपरा अपने-अपने आप अनूठा है, जो न केवल उत्सव समापन को दर्शाती है, बल्कि सामाजिक एकता व स्नेह का भी प्रतीक माना जाता है। सुबह से हीं महिलाओं में खास उत्साह देखने को मिला। कोडरमा स्थित हरिसभा पूजा पंडाल में महिलाएं लाल पार की साड़ी, शंख व पला से सजी मां दुर्गा की दर्शन के बाद एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर शुभकामनायें दी और मां दुर्गा से घरों में सुख, शांति व समृद्धि की कामना करते हुए देवी की आरती उतारी व विदाई दी। सिंदूर खेला के महत्व के बारे में बंगाली समाज के लोगों ने बताया कि विवाहित महिलाएं इस दिन मां दुर्गा को स...