रामपुर, अक्टूबर 2 -- रामपुर, संवाददाता। सिविल लाइंस स्थित आदर्श धर्मशाला में हर साल की तरह इस बार भी बंगाली कलचरल एसोसिएशन की ओर से श्रीश्री सार्वजनिन दुर्गा पूजा का कार्यक्रम चल रहा है। इसमें बुधवार को महानवमीं के दिन पूजा अर्चना के लिए सुबह से श्रदालुओं की भीड़ लग गई। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमें बंगाली समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आदर्श धर्मशाला में पंडित विश्वजीत चक्रवर्ती ने सुबह विधि-विधान के साथ नवमीं पूजन कराया। कन्याओं को जिवाने के बाद पुष्पांजलि हुई। इसमें बंगाली समाज के लोगों ने हाथ में फूल लेकर दुर्गा मां से प्रार्थना की। सुबह नवमी पूजन के साथ पुष्पांजलि हुई और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत धुनुचि नृत्य होगा। धुनुचि नृत्य में महिला, पुरुष और बच्चों ने धमाल मचाया। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत धु...