कोडरमा, अक्टूबर 7 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। बंगाली समाज का लक्खी पूजा सोमवार को धूमधाम से संपन्न हो गया। पूजा को लेकर सुबह से हीं लोग काफी सक्रिय दिखे। घर की साफ-सफाई, लाइटिंग व पूजा सामग्री में लोग दिनभर व्यस्त रहे। वहीं पूजा को लेकर बाजार से मिट्टी की मूर्तियों, कलश, धान की बाली, केले के पत्ते और मिट्टी के दीपक की खरीदारी की गई। वहीं शाम में अपने-अपने घरों में लक्खी पूजा धूमधाम से आयोजन किया गया। समाज के लोगों ने शाम को अपने घरों के आंगन में चावल की घोल की विशेष रूप से तैयार अल्पना बनायी व दीपों से घर सजाया गया। महिलाएं मां लक्ष्मी को खीर, नारियल, केला, पान, सुपारी व नई फसल के धान अर्पण किया। साथ हीं रात्रि में भक्ति संगीत व कोजागरी व्रत कथा का पाठ किया गया। बता दें कि बंगाली समाज में इस पूजा का बड़ा हीं महत्व है। प्रत्येक घर-घर म...