रुद्रपुर, नवम्बर 7 -- रुद्रपुर, संवाददाता। विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा दिए गए बयान के विरोध में बंगाली समाज ने ट्रांजिट कैंप चौक पर उनका पुतला फूंका। उन्होंने माफी मांगने की मांग की है। कहा कि विधायि जब तक बंगाली समाज से माफी नहीं मागेंगे, तब तक उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस पीसीसी सदस्य परिमल राय ने कहा कि उत्तराखंड रजत जयंती पर आयोजित विधानसभा सत्र में भाजपा विधायक ने अपने बयान में कहा कि उत्तराखंड कोई धर्मशाला नहीं है। यहां कोई खैरात नहीं बंट रही है। उनके इस बयान से बंगाली समाज आहत है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान मुन्ना सिंह चौहान ने कहा था कि बंगाली बाहर से आकर उत्तराखंड को धर्मशाला समझकर बस गए हैं। उन्होंने कहा कि चौहान पहाड़ और मैदान के बीच खा...