रामपुर, सितम्बर 29 -- नवरात्र के मौके पर बंगाली कल्चरल एसोसिएशन की ओर से दुर्गा पूजा की शुरुआत हुई। पहले दिन षष्ठी पूजा हुई और शाम को देवी की मूर्ति स्थापित की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। नवरात्र के मौके पर बंगाली कल्चरल एसोसिएशन के तत्वावधान में देवी स्थापना के साथ दुर्गा पूजा शुरू हो गई। पूजा के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही। बंगाली कल्चरल एसोसिएशन की ओर से सिविल लाइंस स्थित आदर्श धर्मशाला में रविवार से सार्वजनिन दुर्गा पूजा का शुभारंभ हो गया। पहले दिन प्रात: पुरोहित ने षष्ठी पूजा की। इसके बाद शाम को दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई। देवी बोधन, आमंत्रण और अधिवास का प्रोग्राम किया गया। बृहस्पतिवार को सप्तमी पूजा, पुष्पांजलि, प्रसाद वितरण, अद्भरात्रि पूजा, संध्या आरती, और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस अ...