लखीमपुरखीरी, अगस्त 19 -- गांव मियांपुर रविंद्र नगर के बंग लोक भारतीय के राष्ट्रीय सह संयोजक को लखनऊ के बाबा भीमराव केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा बंगाली समाज के हितों के लिए सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया। गांव मियांपुर कॉलोनी रविंद्र नगर देश के बंटवारे के समय पश्चिमी पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए लोगों को आश्रय दिया गया था। बंगाली समाज के उत्थान को लेकर तपन विश्वास लंबे समय से प्रयासरत हैं। समाज के लोगों को मालिकाना हक दिलाने से लेकर तमाम जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर सामाजिक कार्य कर रहे हैं। पूरे प्रदेश से ऐसे 11 लोगों को उत्कृष्ट कार्य के लिए चुना गया था। सहयोगी नगर कार्यवाहिका चंचला के साथ दोनों को बंग लोक भारती के प्रदेश संयोजक विवेक राय चौधरी, डॉक्टर चितरंजन विश्वास, की मौजूदगी में सम्मानित किया गया है। गांव में उनके समाज के लो...