अलीगढ़, अक्टूबर 7 -- अलीगढ़। शरद पूर्णिमा के अवसर पर दुर्गाबाड़ी मंदिर में मां लक्ष्मी की भक्ति भाव से पूजा हुई। इस दौरान माता को भोग लगाकर मंत्रों का जाप किया। भक्तों ने पूजा स्थल के चारों तरफ रंगोली बनाई बिपाशा मुखर्जी ने बताया कि कोजागोरी लोक्खी पूजा प्रतिष्ठित बंगाली त्योहार है। यह शुभ अवसर धन, समृद्धि और सुख की देवी लक्ष्मी की पूजा के लिए है। पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम के इस त्योहार को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं। यहां भी देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए अनुष्ठान और पूजा की गई। मान्यता है कि देवी लक्ष्मी इस रात घरों में आती हैं और जागते रहने वाले भक्तों को धन और समृद्धि प्रदान करती हैं। भक्तों ने रात भर जागकर देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए भजन, कीर्तन और पूजा करते हैं। चंद्रोदयशाम 5:26 बजे हुआ। निशिता पूजा मुहूर्त आज रात 11...