रुद्रपुर, दिसम्बर 28 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों और हालिया घटनाओं के विरोध में बंगाली समाज के लोगों ने रविवार को डीडी चौक पर प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत सरकार से कड़ा रुख अपनाने की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश सरकार पर कूटनीतिक दबाव बनाकर दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई कराने की मांग की। रविवार को बंगाली कल्याण समिति उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप अधिकारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता डीडी चौक पर एकत्र हुए और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में लगातार हिन्दू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने बांग्लादेश सरकार पर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा में विफल रहने का आरोप लगाते हुए घटनाओं की कड़ी निंदा की। इस ...