हाजीपुर, सितम्बर 7 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र हाजीपुर नगर के हृदय स्थल के रूप में चर्चित राजेंद्र चौक स्थित श्रीयंत्र मंदिर में जनजागरण दुर्गापूजा समिति की ओर से भव्य दुर्गापूजा की तैयारी शुरू हो गई है। यहां 75 वर्षों से लगातार दुर्गापूजा होती आ रही है। भव्य पंडाल और प्रतिमा जिले में चर्चा का केंद्र बनता है। इस बार पूजा पंडाल और मां दुर्गा की प्रतिमा बंगाली संस्कृति की प्रकृति के आधार पर तैयार किया जा रही है। मुख्य चौराहा होने के कारण यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है। यहां पौराणिक और आधुनिक संस्कृति का दिग्दर्शन होता रहा है। महिला श्रद्धालुओं की यहां से अगाध श्रद्धा है। नगर भर की महिलाएं यहां माता की खोइछा भरने पहुंचती हैं। सप्तमी, अष्ठमी व नवमी को विशेष अनुष्ठान होता है। पंडाल और प्रतिमा निर्माण व सजावट के लिए निर्णय सामूहिक रूप से स...