प्रयागराज, सितम्बर 29 -- शहर के दुर्गा पूजा पंडालों में सोमवार को देवी प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा बंगाली रीति रिवाज के साथ की गई। सुबह पुरोहितों संग बंगाली समुदाय के लोगों ने अपने-अपने पंडाल में स्थापित मां की प्रतिमा के नौ रूपों के प्रतीक केला, हल्दी, दारू हल्दी, अनार, अशोक, धान, अमलतास, जयंती व बेलपत्र जैसे नौ प्रकार के पत्तों से बनी नवपत्रिका को पवित्र जल से स्नान कराकर सफेद-लाल साड़ी में लपेटकर उसे पंडाल में लाया गया। जिसे भगवान गणेशजी के दाई ओर स्थापित किया गया। प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मां दुर्गा की पूजा कर पुष्पांजलि की गई। इस दौरान शाहगंज, दरभंगा, कर्नलगंज, प्रीतमनगर, मीरापुर, शास्त्रीनगर, सिटी बारवारी, गोविंदपुर, टैगोर टाउन, जार्जटाउन, लूकरगंज, कृष्णानगर व नेता नगर सहित अन्य बारवारी के पंडालों में उल्लास छाया रहा। पु...