रांची, अक्टूबर 10 -- रांची, वरीय संवाददाता। बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट ने यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी में बंगला पद्धति से दुर्गा पूजा करने वाली समितियों को सम्मानित करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि, प्रसिद्ध सितारवादक और गायक श्यामा प्रसाद नियोगी थे। उन्होंने बंगाली युवा मंच के इस सम्मान समारोह को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि रांची में पहले कुछ ही समितियां बंगाली पद्धति से दुर्गा पूजा करती थीं, लेकिन आज के दौर में बंगाली रीति-रिवाजों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने मंच द्वारा सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की। कार्यक्रम में मंच के संरक्षक सुप्रियो भट्टाचार्य, अध्यक्ष सिद्धार्थ घोष, सचिव अमित कुमार दास के साथ मंच के सभी सदस्य उपस्थित रहे। पूजा पंडालों को किया सम्मानित दुर्गा ...