मुंगेर, सितम्बर 27 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि नवरात्रि के चौथी पूजा शुक्रवार को बंगाली बारोबारी समिति की बंगाली दुर्गा की मूर्ति को मूर्तिकार ने अंतिम रूप दे दिया है। तथा आज पांचवीं पूजा शनिवार की संध्या सात बजे मां का पट खोल दिया जाएगा। तथा कल यानि रविवार की सुबह से विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां की पूजा अर्चना शुरू होगी। यह जानकारी समिति के सह सचिव सह मूर्तिकार प्रह्लाद घोष ने दी है। उन्होंने बताया कि मां का पट उद्घाटन भाजपा एमएलसी लालमोहन गुप्ता करेंगे। इनके साथ समिति अध्यक्ष समीर नियोगी, सचिव आलोक बोस, कोषाध्यक्ष मानिक सरकार, सह सचिव पूर्णोतोष, प्रह्लाद घोष, अमिताभ दास, सुदीप गुप्ता, अनिमेष, पुरोहित हरधन चक्रवर्ती व सोरौन चक्रवर्ती सहित अन्य होंगे। उन्होंने बताया कि आज माता का पट खुलते ही बच्चों द्वारा गीत, संगीत और नृत्य की प्रस...