मेरठ, जून 30 -- बंगाली दुर्गाबाड़ी समिति का वार्षिक चुनाव हुआ। चुनाव से पहले साधारण सभा का आयोजन किया गया। इसके बाद लोगों ने वोटिंग कर अध्यक्ष और अन्य सदस्यों का चुनाव किया। सभा का समापन समिति के वरिष्ठ सदस्य असित कुमार सूर की अध्यक्षता में हुआ। अध्यक्ष पद के लिए असित कुमार सूर और डॉ. सुब्रोतो सेन आमने-सामने रहे। बहुमत के साथ डॉ. सुब्रोतो सेन को विजयी घोषित किया गया और वे समिति के नए अध्यक्ष बने। सचिव पद के लिए नोबेन्दु राय चौधरी को निर्विरोध चुना गया, सह-सचिव के दो पदों पर प्रियंक चैटर्जी एवं सत्यजीत मुखर्जी निर्विरोध चुने गए। कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में अजय मुखर्जी, अल्पना चक्रवर्ती, अनुभव मुखर्जी, प्रदीप मुखर्जी, चयोनिका दास, बिप्लब दास, नोबीन बैनर्जी, अशोक भट्टाचार्य, बिजन दास, अजय मुखर्जी चुने गए। नवनिर्वाचित सचिव अभय मुखर्जी ने ब...