दरभंगा, दिसम्बर 12 -- नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 42 के बंगाली टोला मोहल्ले में नाला निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा हुआ है। कई स्थानों पर काम रुक-रुककर चल रहा है, जबकि कुछ नालों के निर्माण की शुरुआत तक नहीं हो पाई है। ऐसे में स्थानीय लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं और लगातार बढ़ती समस्याओं का सामना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि नगर निगम के आधे-अधूरे प्रयासों की वजह से स्थिति और भी खराब हो गई है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि कुछ स्थानों पर जहां नाला निर्माण का कार्य शुरू हुआ है, वहां भी कई दिनों तक काम ठप रहता है। निर्माण के दौरान उपयोग होने वाली सामग्रियां मोहल्ले की गली एवं सड़कों पर ही इकट्ठी कर दी जाती हैं। इससे रास्ते संकरे हो गए हैं और लोगों का आवागमन कठिन हो रहा है। कई लोग यह शिकायत करते दिखे कि इन सामग्रियों के कारण बार...