भागलपुर, दिसम्बर 10 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नगर निगम वार्ड एक स्थित बंगाली टोला जाने वाली मुख्य सड़क पर पिछले एक सप्ताह से नाले का गंदा पानी बह रहा है। जिसके कारण आम राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासी जयदेव यादव ने बताया कि कई वार मुख्य नाला की गंदगी की उड़ाही के लिए पार्षद से शिकायत किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जगह जगह मुख्य नाले का स्लैब भी टूटकर नाले में ही गिर गया है। जिसके कारण नाले से पानी बाहर सड़क पर निकलने लगा है। पार्षद ने बताया कि नाले की उड़ाही जल्द कराई जाएगी। इसके लिए महापौर से पास वे लिखित शिकायत लेकर जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...