दरभंगा, फरवरी 15 -- शहर के सबसे पुराने पॉश मोहल्लों में से एक बंगाली टोला के लोग मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं। जर्जर सड़क, खुले और गाद से भरे बजबजाते नाले, जलजमाव, पेयजल की किल्लत, कूड़ा-कचरा, आवारा पशु, चेन स्नैचिंग आदि समस्याएं इस मोहल्ले के लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। जिला मुख्यालय लहेरियासराय के पास बसे बंगाली टोला की यह तस्वीर सरकारी विकास के दावों की कलई खोल रही है। स्थिति यह है कि जल-नल योजना का आधा-अधूरा काम नासूर बन गया है। टूटी सड़क पर पाइप लीकेज से हजारों लीटर पानी प्रतिदिन बहकर बर्बाद हो जाता है। दूसरी ओर लोग घरों में योजना से लगे नल से पानी टपकने का इंतजार कर रहे हैं। इसके चलते गर्मी में मध्यमवर्गीय लोग पेयजल के लिए बेहाल हो जाते हैं, जबकि बरसात के दिनों में बंगाली टोला जलमग्न हो जाता है। घुटनेभर पानी के बीच लोग आ...