वाराणसी, जुलाई 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पांडेहवेली स्थित बंगाली टोला इंटर कॉलेज और दुर्गाचरण गर्ल्स इंटर कॉलेज के 44 छात्र-छात्राओं को शनिवार को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। वेमुरी श्रीरामचंद्र मूर्ति कुसुमम्बा मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति देने की घोषणा की गई थी। ट्र्रस्ट की तरफ से बंगाली टोला इंटर कॉलेज के 22 छात्रों को 44 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई। दूसरी तरफ दुर्गाचरण गर्ल्स इंटर कॉलेज की 22 छात्राओं को 64 हजार रुपये वार्षिक का वजीफा दिया गया। शनिवार को दोनों कॉलेजों में ट्रस्ट के मैनेजमेंट ट्रस्टी वीवी सुंदर शास्त्री, ट्रस्टी वीवी सीताराम के साथ वीवीएसपी गणेश, संदीप कुमार, अभिषेक जायसवाल, अनुपम भट्टाचार्य, संतोष कुमार, भूपेंद्र सिंह गिल ने कॉलेज के ...