एटा, सितम्बर 18 -- कस्बा निधौलकलां में संचालित अपंजीकृत बंगाली क्लीनिक में लापरवाही से बुजुर्ग मरीज की जान चली गई। मौत होने के बाद परिजनों ने क्लीनिक ने सीएमओ से अपंजीकृत क्लीनिक संचालक पर कार्रवाई करने की मांग की। परिजनों का आरोप है बंगाली डाक्टर ने मरीज को गलत इंजेक्शन लगा दिया। गुरुवार सुबह कस्बा के मोहल्ला नगला जंती निवासी 70 वर्षीय साहब सिंह पुत्र लालाराम को परिजन गंभीर हालत में अपंजीकृत बंगाली क्लीनिक में उपचार कराने को लेकर आए। जहां पर मौजूद बंगाली चिकित्सक ने जैसे ही बुजुर्ग मरीज को इंजेक्शन लगाया। उनकी हालत बिगड़ने लगी। देखते ही देखते थोड़ी देर में बुजुर्ग मरीज ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि साहब सिंह को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर मोहल्ला नेपाली स्थित अपूर्व सरकार के क्लीनिक ले जाया गया। इलाज के दौरान डॉक्टर ने उन्हें ...