चम्पावत, अगस्त 19 -- बंगाली कॉलोनी के नागरिकों ने कॉलोनी की भूमि पालिका को हस्तांतरित करने और पेयजल किल्लत से निजात दिलाने की मांग की है। मांग को लेकर उन्होंने कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। मंगलवार को सभासद सब्या वाल्मीकि और बंगाली कॉलोनी के निवासियों ने कैंप कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि 35 वर्षों से 65 परिवार बंगाली कॉलोनी में निवास कर रहे है। वन भूमि होने से उन्हें बुनियादी सुविधाएं प्राप्त नहीं हो पा रही हैं। ज्ञापन में बंगाली कॉलोनी की भूमि को वन विभाग से परिषद को हस्तांतरित करने, नगर के पांच वार्डो में पेयजल की समस्या दूर करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में वकील अंसारी, दिलदार अली, बबीता वर्मा, सुकुमार, ओम राय, अंजलि, नीता राय, उर्मिला, जसोदा आ...