मेरठ, नवम्बर 25 -- मेरठ। कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार रात बंगाली कारीगर को नशा सुंघाकर बाइक सवार दो बदमाशों ने 28 लाख का सोना लूट लिया। देर रात पीड़ित टीपी नगर थाना क्षेत्र में सड़क पर बेहोश मिला। मामले की जानकारी पर मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने बताया कि रविवार रात बंगाली कारीगर नाभा कुमार जाना 200 ग्राम सोने के आभूषण लेकर ठठेरवाड़ा विनायक मंदिर के सामने से गुजर रहा था। इस दौरान बाइक सवार दो युवकों ने पता पूछने के बहाने कारीगर को रोक लिया। बातचीत के दौरान बदमाशों ने नाभा कुमार को कुछ सुंघाया, जिसके बाद वह बेहोश हो गया। देर रात नाभा बेहोशी की हालत में ट्रांसपोर्ट नगर थ...