रुद्रपुर, नवम्बर 19 -- सितारगंज। शक्तिफार्म के पास स्थित प्रह्लाद पल्सिया में छठे दिन भी धरना जारी रहा। यहां बंगाली कल्याण समिति ने धरने को समर्थन दिया। बुधवार को समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि वह किन्हीं भी कीमत पर बंगाली परिवारों का शोषण नहीं होने देंगे। इसके लिए वह आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह मामले को लेकर सीएम धामी से वार्ता करेंगे। पूर्व दर्जाधारी गणेश उपाध्याय ने कहा कि इसी समाज के लोगों ने त्याग करके विजय बहुगुणा को सीएम बनाया था। उन्हें इस समाज का आभारी रहना चाहिए, लेकिन उनके पुत्र इन्हें उजाड़ने में लगे हैं। पूर्व विधायक नारायण पाल ने कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ डीएम से वार्ता की है। उन्होंने मामले को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया है। जल्द ही, इसका समाधान निकाला जाएगा। पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, पूर्व...