पाकुड़, सितम्बर 2 -- बंगाली एसोसिएशन झारखंड पाकुड़ ब्रांच के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को छह सूत्री मांग पत्र नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा। सौंपे गए पत्र में उल्लेख किया है कि वार्ड नंबर 18 में कलिकापुर चौक स्थित स्वामी विवेकानंद की पुरानी प्रतिमा को बदल कर नयी प्रतिमा लगायी जाए, रविंद्र चौक पर स्थित बंद पड़े फव्वारे का अविलंब सौंदर्यीकरण कराया जाय, रविंद्र भवन के इर्द-गिर्द खाली पड़े जगहों पर ट्रैक्टर व गाड़ियों के साथ-साथ बेकार पड़ी सामग्री को इसके आस पास रख दिया जाता है जिससे रविंद्र भवन के सम्मान में धक्का पहुंचता है इसे बंद कराया जाय, रविंद्र चौक से रविंद्र भवन तक की सड़क का नामांकन रवींद्र सरणी के नाम से किया जाए और इस सड़क की साफ सफाई नियमित रूप से किया जाए। रविंद्र नाथ की मूर्ति और कवि नज़रुल इस्लाम की मूर्ति के ऊपर रोश...