चक्रधरपुर, अगस्त 13 -- चक्रधरपुर। बंगाली एसोसिएशन के तत्वाधान में बुधवार को दुर्गा मंदिर प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां मुख्य रूप से चक्रधरपुर के विधायक पुत्र सन्नी उरांव उपस्थित हुए।वहीं शिविर का शुभारंभ नेताजी सुभाष चंद्र बोस वा पूर्व मुख्यमंत्रीदिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी गई श्रद्धांजलि के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर संबोधित करते हुए विधायक पुत्र सन्नी उरांव ने कहा की चक्रधरपुर में बंगाली एसोसिएशन ने सेवा, विश्वास एवं मानवता के रास्ते पर चलते हुए 49 वर्ष पूरे कर लिया है।यह संस्था मानव सेवा के लिये अग्रणी भूमिका निभा रही है। साथ ही संस्था की ओर से किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। मौके पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कृष्ण देव साह, प्रदीप मुखर्जी, प्रवीर दास,अनवर खान,पेरू हेंब्रम, विनय कुमार बर्मन,सुमित चौ...