चक्रधरपुर, अगस्त 12 -- चक्रधरपुर। हर साल की भांति इस साल भी चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र स्थित बंगाली एसोसिएशन के द्वारा 49 वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 13 अगस्त को सुबह साढ़े नौ बजे से शाम पांच बजे तक मंदिर प्रांगण में आयोजित होने वाले इस वर्ष का यानि 49 वां रक्तदान शिविर दिसुम गुरु को समर्पित होगा। बंगाली एसोसिएशन के सचिव प्रदीप मुखर्जी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बंगाली एसोसिएशन की और से 49 वा रक्तदान का शिविर का आयोजन किया के रहा है। रक्तदान अमूल्य है। यह जीवन दान और महादान है। इस रक्तदान शिविर में भाग लेकर लोगों के जीवन रक्षक बनने का पुण्य अर्जित करने का आह्वान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...