सीवान, सितम्बर 29 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवरात्र के बाद अब दुर्गापूजा की धूम मचनी शुरू हो गई है। मां दुर्गा की अगवानी के पूजा-पंडाल सज-धज कर तैयार हो चुके हैं। इंतजार है, तो बस मां दुर्गा के नेत्र खुलने का। मां दुर्गा का नेत्र खुलते ही पूजा-पंडालों में लोग दर्शन-पूजन के लिए पहुंचने लगेंगे। इस बीच, शारदीय नवरात्र की षष्ठी तिथि रविवार को बंगाली समाज के श्री हरिसभा दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर मां दुर्गा का नेत्र खुल गया। मां का नेत्र खुलने के साथ ही बंगाली समाज के महिला-पुरुष, युवक-युवतियों व बच्चों ने पारंपरिक रूप से देवी दुर्गा की आराधना-पूजा की। मां को भोग लगाया गया। इससे पूर्व बंगाली समाज के महिला-पुरुषों ने बोधन यानि की स्वागत किया। षष्ठी को ढाक की ताल पर अयि गिरीनंदिनी के साथ पू...