नई दिल्ली, जुलाई 13 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के बाहर बांग्ला भाषी प्रवासियों के कथित उत्पीड़न के विरोध में 16 जुलाई को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के एक जुलूस का नेतृत्व करेंगी। राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने रविवार को बताया कि ममता का दो किलोमीटर का यह मार्च बुधवार दोपहर करीब एक बजे शहर के उत्तरी हिस्से में कॉलेज स्क्वायर से शुरू होगा और मध्य कोलकाता के डोरीना चौराहे पर समाप्त होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषी लोगों के साथ उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं। यह भी बताया कि इसके विरोध में दिल्ली में भी विरोध जताया जाएगा। भट्टाचार्य ने ओडिशा और दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी में बंगालियों के उत्पीड़न की कथित घटनाओं की निंदा की। यह भी कहा कि भाजपा शासित कई राज्यों में बांग्ला भाषी प...