अलीगढ़, अगस्त 3 -- अलीगढ़। अलीगढ़ में कोर्डोवा क्रिकेट प्रीमियर लीग का चौथा और अंतिम संस्करण रोमांचक मुकाबलों के साथ संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार, बंगाल, नॉर्थ ईस्ट और ओडिशा की टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ और बंगाल, नॉर्थ ईस्ट व ओडिशा की टीम के बीच खेला गया। मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 75 रन बनाए, जिसे बंगाल की टीम ने महज 7.4 ओवर में हासिल कर जीत दर्ज की। फाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए चंदन तिवारी को मैन ऑफ द मैच और पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए प्रशांत बसाक को मैन ऑफ द सीरीज़ चुना गया। ब्लॉसम्स ग्लोबल स्कूल के शिक्षा निदेशक अविनाश कुमार ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...