पिथौरागढ़, दिसम्बर 27 -- बंगापानी के रतगड़ी में बीते मानसून काल पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हुई, जो अब तक ठीक नहीं हो सकी है। मदकोट की जिला पंचायत सदस्य भावना दानू ने बताया कि आपदा काल में क्षतिग्रस्त हुई पेयजल लाइनों का सुधारीकरण नहीं होने से ग्रामीण परेशन हैं। कहा कि ग्रामीणों को दूर प्राकृतिक स्रोतों से पानी ढोकर अपनी और पशुओं की प्यास बुझा रहे हैं। उन्होंने डीएम से मामले का संज्ञान लेकर क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को सुधारने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...