कोडरमा, अप्रैल 11 -- डोमचांच निज प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती क्षेत्र के बंगाखलार पंचायत में भी जल जीवन मिशन के तहत गांवों में हर घर नल से जल पहुंचाने की योजना विफल साबित हो रही है। बंगाखलार के कई टोला में जलमीनार खराब पड़ी हुई है। इससे लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। हर घर नल जल योजना के जरिए प्रत्येक घर में पानी पहुंचाने की योजना पर लाखों रु खर्च की गई है। लेकिन कहीं ड्राई बोरिंग में जलमीनार लगा देने तो कहीं मोटर, सेंसर और स्विच खराब, कहीं पानी की लेयर के कारण जलापूर्ति ठप हो गई, जिससे पानी के लिए लोग परेशान हैं। लोगों को चापाकल और कुओं का सहारा लेना पड़ रहा है। गर्मी बढ़ने पर हालात और बिगड़ सकते हैं। लोगों के अनुसार जलमीनार के साथ हर घर नल लगाने वाली कंपनी जैसे-तैसे नल लगाकर चल गई। कुछ ही दिनों में लगभग नल टूट गए य...