कौशाम्बी, जून 13 -- पिपरी थाने के दूल्हापुर गांव में गुरुवार देर शाम बेंगलुरु से लौटे युवक की पिटाई कर बदमाशों ने सवा लाख रुपये छीन लिए। घायल युवक के भाई ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस घटना की जांच कर रही है। मुनीरपुर उर्फ हरदरमऊ गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उसका भाई धीरेंद्र कुमार बेंगलुरु में रहकर प्राइवेट काम करता है। तीन साल बाद गुरुवार को वह ट्रेन से प्रयागराज के नैनी स्टेशन पर उतरा और वहां से पीपल गांव निवासी ममेरे भाई प्रहलाद के ई-रिक्शा से घर लौट रहा था। आरोप है कि दूल्हापुर गांव स्थित प्राइमरी स्कूल के समीप सड़क किनारे बैठे पांच युवकों ने ई-रिक्शा रोक कर गाली गलौज करना शुरू कर दिया। धीरेंद्र के विरोध करने पर उन्होंने डंडे से पिटाई शुरू कर दी। बीच बचाव करने पर चालक प्रहलाद को भी जमकर पीट दिया। आरोप है कि प...