काशीपुर, अक्टूबर 13 -- काशीपुर, संवाददाता। आईआईएम काशीपुर ने सफल बैंगलोर सिटी मीट 2025 के जरिए पूर्व छात्रों के साथ अपने संबंधों को और सशक्त किया। साथ ही पूर्व छात्रों की सहयोग और सहभागिता की नई राह खोली। रविवार को आईआईएम काशीपुर की एलुमनाई रिलेशंस कमेटी ने बेंगलुरु में एलुमनाई सिटी मीट बैंगलोर चैप्टर का सफल आयोजन किया। इसमें विभिन्न बैचों के पूर्व छात्र, संकाय सदस्य और समिति के प्रतिनिधि एकत्र हुए। आईआईएम काशीपुर के निदेशक प्रो. नीरज द्विवेदी, प्रो. देवजानी चट्टर्जी और प्रो. कुनाल गांगुली सहित कई सम्मानित संकाय सदस्यों ने संस्थान और उसके पूर्व छात्रों के बीच के गहरे रिश्ते और मजबूत किए। कार्यक्रम के दौरान डिस्टिंग्विश्ड एलुमनाई ऑफ आईआईएम काशीपुर शीर्षक कॉफी टेबल बुक का अनावरण किया गया। यह प्रकाशन संस्थान के पूर्व छात्रों की उपलब्धियों और...