पूर्णिया, फरवरी 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बंगलोर की तर्ज पर सीमांचल और कोसी में मक्का एवं मखाना की खरीददारी की मांग केंद्र सरकार से की है। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था हो कि किसान अपने उत्पादन बेचने का काम नहीं करे बल्कि उत्पादन देने की बात करें। देश भर के लोग खरीददारी करने यहां आयें। कोसी और सीमांचल में मक्का का उत्पादन अधिक होता है, लेकिन मार्केटिंग की समुचित व्यवस्था नही होने से किसान ठगा महसूस करते हैं। शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भागलपुर आ रहे हैं लेकिन भागलपुर का सिल्क उद्योग, भागलपुर का एयरपोर्ट, मुंगेर में संस्कृत महाविद्यालय, मुंगेर की बंदूक फैक्ट्री, जमालपुर में रेल कारखाना के बारे में क...