जयपुर, दिसम्बर 4 -- कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने मंत्रियों की जनसुनवाई, ईआरसीपी परियोजना और शेखावाटी को यमुना जल उपलब्ध कराने के वादों को लेकर सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। डोटासरा ने कहा कि सरकार के मंत्री न तो कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं और न ही आमजन की समस्याएं सुन रहे हैं। डोटासरा ने मुख्यमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा, "मैं हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं कि कम से कम अपने मंत्रियों की सुनवाई कर लो। बेचारे मंत्री रो रहे हैं कि उनकी कोई नहीं सुनता।" उन्होंने आरोप लगाया कि सुधांश पंत द्वारा लगाए गए स्पेशल असिस्टेंट (SA) मंत्रियों की कोई सुनवाई ही नहीं करते, जिससे प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे है...