फतेहपुर, अगस्त 27 -- फतेहपुर, संवाददाता एक ओर बारिश में कर्मचारियों के आवास टपक रहे हैं तो दूसरी ओर एक्सईएन सिंचाई खंड द्वारा खुद के बंगले को रेनोवट कराए जाने में लाखों रुपये खर्च कर दिए। कर्मचारियों द्वारा लगातार मांग किए जाने के बावजूद उनके आवासों का मरम्तीकरण न कराए जाने के कारण कर्मियों में खासा रोष दिखाई दे रहा है। मानकों को दरकिनार कर एक्सईएन सिंचाई खंड के सरकारी बंगले को रेनोवेट कराए जाने में करीब 20 लाख रुपये खर्च तो कर दिए गए। लेकिन कर्मचारियों के जर्जर व बारिश में टपकते आवासों की ओर ध्यान नहीं दिया जा सका। जबकि कई बार कर्मचारियों द्वारा आवासों की मरम्मत कराए जाने के लिए मांग भी की जा चुकी है, लेकिन एक्सईएन की मनमानी के कारण हालात जस के तस होने के कारण कर्मचारियों में खासा रोष व्याप्त है। नहर कालोनी में दशकों पुराने आवास में निवा...