आगरा, मई 1 -- आगरा के धावकों ने बंगलूरू में हुई टीसीएस वर्ल्ड 10 के दौड़ में दमखम दिखाया। डॉ. आरके वर्मा, गौरव यादव, कमलकांत, पूजा गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रमाण पत्र हासिल किए। यह प्रमाण पत्र उन्हें 42.2 किमी, 25 किमी, 21.1 किमी और 10 किमी की दौड़ पूरा करने के लिए मिला। रायट क्लब लगातार लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और उन्हें सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने का प्रयास समय-समय पर करता रहता है। दौड़ में डॉ. दिनेश कुमार राठौर, अजयदीप सिंह, माला राजपूत, प्रदीप यादव, अदिति त्रिपाठी, तारा सिंह तोमर, इशू कुलश्रेष्ठ, दिवाकर खिरवार, वरुण मित्तल, राज सिंह, अगम आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...