लखनऊ, जुलाई 18 -- उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के लिए बंगलुरु में हुआ रोड शो कर्नाटक के उद्योगपतियों से उत्तर प्रदेश में निवेश और सहभागिता का आह्वान विविध क्षेत्रों से जुड़े 250 से अधिक उद्योगपतियों और निर्यातकों ने इस रोड शो में भाग लिया लखनऊ/बंगलुरु। विशेष संवाददाता यूपी सरकार में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने शुक्रवार को कर्नाटक के उद्यमियों व निवेशकों को उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो -2025 में शामिल होने व राज्य में निवेश करने का आह्वान किया। बंगलुरू के विजय नगर में हुए रोड शो में राकेश सचान ने यूपी में सिंगल विंडो सिस्टम, उद्योग के लिए भूमि बैंक, बेहतर कानून-व्यवस्था, 12 एयरपोर्ट्स और एक्सप्रेसवे नेटवर्क, प्रतिस्पर्धी श्रम लागत जैसी सुविधाओं का विशेष रूप से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि राज्य का लक्ष्य 2029 तक एक ट्रिलियन डॉल...