मेरठ, फरवरी 2 -- मेरठ। 50 लाख की चोरी में शनिवार को कर्नाटक पुलिस ने लिसाड़ीगेट में दबिश दी। आरोपी हाथ नहीं लगा, जिसके बाद पुलिस ने यहां डेरा डाल दिया। कर्नाटक पुलिस लिसाड़ीगेट में ही रुकी है। बंगलुरू स्थित थाना तिलक नगर से एसआई सद्दाम हुसैन शनिवार सुबह लिसाड़ीगेट थाने पहुंचे और आमद दर्ज कराई। उन्होंने इंस्पेक्टर सुभाष चंद गौतम को बताया एक माह पहले उनके थाना क्षेत्र में रहने वाले स्पोर्ट्स कारोबारी के यहां चोरी हुई थी। करीब 50 लाख की चोरी थी। तफ्तीश में उन्होंने एक बदमाश को दबोचा, जिसने मेरठ के लिसाड़ीगेट में रहने वाले कुछ युवकों की चोरी में साथ होने की पुष्टि की है। इनमें एक शालीमार गार्डन निवासी सद्दाम की पहचान हुई है। एक टीम बंगलुरू पुलिस के साथ भेजी गई। टीम ने आरोपी सद्दाम के घर दबिश दी लेकिन वह फरार हो गया। परिवार से पूछा तो उन्होंने...