मेरठ, जुलाई 22 -- मेरठ। शास्त्रीनगर में रहने वाले युवक और उसके भाई से दो युवकों ने बंगलुरु में मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर 35 लाख की धोखाधड़ी कर ली। रुपये वापस मांगने पर दोनों ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर सदर थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने जांच में जुट गई है। नौचंदी थानाक्षेत्र में शास्त्रीनगर डी ब्लाक निवासी प्रशांत जैन ने बताया कि छोटा भाई मौलिक जैन मेडिकल की शिक्षा ग्रहण कर रहा है। 2023 में मौलिक जैन के साथ वह आबूलेन के एक रेस्टोरेंट में लंच करने गए थे। बराबर में बैठे सदर निवासी राजीव उनकी बातें सुनकर उनके पास आकर बैठ गया। उसने बताया कि बंगलुरु में एक मेडिकल कॉलेज में उसके जानकार एक उच्च पद पर कार्यरत हैं। राजीव ने विश्वास में लेकर कहा कि संजीव उसके भाई का एडिमशन करा ...