गोरखपुर, अक्टूबर 30 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। विरासत गलियारे में डक्ट को ढकने के लिए नया तरीका अपनाया गया है। इससे डक्ट के ऊपर चलने में सुविधा होगी, जबकि अंडरग्राउंड बिजली लाइन की मरम्मत भी होगी। लोहे की फ्रेम में डेढ़ मीटर के वर्गाकार में ढलाई की जा रही है। इससे किसी भी स्थान पर फॉल्ट होने पर बिना मशीन की मदद के ही मरम्मत करने के लिए उसे उठाया जा सकेगा। विरासत गलियारे में धर्मशाला बाजार से पांडेयहाता में सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है। ड्रेन और डक्ट को फुटपाथ की तरह उपयोग करने के लिए उसे ढका जा रहा है। ढकने के दौरान ही नई डिजाइन स्वीकृत की गई है। पहले डक्ट लाइन के अंदर लोहे के राड पर केबल रखने की व्यवस्था बनाई गई थी, जबकि अब डक्ट के ऊपर भी लोहे के फ्रेम जोड़े जा रहे हैं, जिस पर ढलाई होगी। अब विरासत गलियारे में डक्ट को ढकने में इसी डिजाइन ...