खगडि़या, दिसम्बर 19 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड अंतर्गत रोहियार पंचायत स्थित बंगलिया गांव में मध्य विद्यालय, सरकारी अस्पताल आदि को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक बंगलिया गांव के सुरसेन कुमार के दरवाजे पर की गई। बैठक की अध्यक्षता बंगलिया गांव के सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही बंगलिया गांव में विकाश नहीं पहुंच सकी है। आज भी बंगलिया गांव के लोग पगडंडी रास्ते के सहारे अपने गांव जाने को मजबूर है। सामाजिक कार्यकर्ता उमाकांत सिंह ने कहा कि बंगलिया गांव चार प्राथमिक विद्यालय बनाया गया है। जबकि मध्य विद्यालय नहीं रहने के कारण बंगलिया गांव के बच्चे बलकुंडा गांव कोसी नदी पार कर पढ़ने जाने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि कई बार विद्यालय जाने के दौरान बलकुंडा घाट पर बच्चे की मौत ...