खगडि़या, जुलाई 6 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के मानसी थाना क्षेत्र के बंगलिया गांव से शराब बेचने के आरोप में मानसी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बंगलिया गांव के रहने वाले राकेश कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि शराब बेचने के आरोप में राकेश कुमार फरार चल रहा था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें बंगलिया गांव से गिरफ्तार किया गया है। वहीं पर मानसी पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को शनिवार शाम न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...