घाटशिला, जुलाई 21 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव के शिवालय में सावन की प्रथम सोमवार को लेकर भक्तों की भारी उत्साह देखी गई। इस मौके पर विभिन्न गांव के भक्तों द्वारा कावड़ यात्रा कर विभिन्न शिवालय में पहुंच कर जलाभिषेक किया। प्रखंड क्षेत्र के त्रिवेणी संगम पश्चिम बंगाल, ओड़िसा एवं झारखंड शिमा में स्थित बाबा चित्रेश्वर धाम में भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। जिसमें बाबा चित्रेस्वर धाम में पूजा के लिए तीनों राज्यों से आये हजारों भक्तों ने कतारबद्ध होकर बाबा को जलाभिषेक किया तथा पूजार्चना कराई। इसके अलावा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में स्थित बाबा भूतेश्वर महादेव, बाबा कामेश्वर महादेव, बाबा संड्रेस्वर शिव मंदिर,बाबा खोड़ेस्वर शिव मंदिर,डुंगरी शिव मंदिर समेत सभी शिवालयों में भगवान शिव की भक्ति एवं निष्ठा भाव से जलाभिषेक एवं ...